पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की बिगड़ी तबीयत, AIIMS में कराया गया भर्ती

manmohan
अंकित सिंह । Oct 13 2021 7:15PM

बताया जा रहा है कि उन्हें हल्का बुखार है और सांस लेने में दिक्कत हो रही है। उन्हें शाम 6:15 पर एम्स में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टर उनका उपचार कर रहे हैं।

पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह की तबीयत अचानक बिगड़ गई। उन्हें दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि उन्हें हल्का बुखार है और सांस लेने में दिक्कत हो रही है। उन्हें शाम 6:15 पर एम्स में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टर उनका उपचार कर रहे हैं। जानकारी के मुताबिक के मनमोहन सिंह के इलाज के लिए एक मेडिकल बोर्ड भी बनाया जा रहा है जिसको इनसे निदेशक डॉक्टर रणदीप गुलेरिया हेड करेंगे।

इससे पहले डॉ मनमोहन सिंह 19 अप्रैल को कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए थे। तब भी उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया था। हालांकि प्रधानमंत्री ने 4 मार्च और 3 अप्रैल को कोरोना वैक्सीन की खुराक ले ली थी। डॉ मनमोहन सिंह कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और देश के पूर्व प्रधानमंत्री रहे हैं और फिलहाल राजस्थान से राज्यसभा के सदस्य हैं। 2009 में उनकी बाईपास सर्जरी भी हो चुकी है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़