सुप्रीम कोर्ट से हेमंत सोरेन को नहीं मिली राहत, 13 मई को होगी अगली सुनवाई

Hemant Soren
Creative Common
अभिनय आकाश । May 10 2024 3:42PM

सिब्बल ने कहा कि उच्च न्यायालय के पिछले सप्ताह के फैसले को चुनौती देने वाली सोरेन की विशेष अनुमति याचिका (एसएलपी) 13 मई को शीर्ष अदालत के समक्ष सुनवाई के लिए आ रही है। उन्होंने कहा कि दोनों याचिकाओं पर 13 मई को एक साथ सुनवाई की जाए।

सुप्रीम कोर्ट ने आज 10 मई झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की उस याचिका का निपटारा कर दिया, जिसमें उन्होंने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा उनकी गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली उनकी याचिका पर फैसला देने के लिए उच्च न्यायालय को निर्देश देने की मांग की थी। न्यायमूर्ति संजीव खन्ना और न्यायमूर्ति दीपांकर दत्ता की पीठ ने कहा कि याचिका निरर्थक हो गई है क्योंकि उच्च न्यायालय ने 3 मई को अपना फैसला सुनाया है और सोरेन ने पहले ही इसे शीर्ष अदालत में चुनौती दे दी है। सोरेन ने लोकसभा चुनाव में प्रचार के लिए अंतरिम जमानत की भी मांग की थी जब तक कि उच्च न्यायालय गिरफ्तारी के खिलाफ उनकी याचिका पर अपना फैसला नहीं सुना देता।

इसे भी पढ़ें: Land scam case: SC: हाईकोर्ट से झटका मिलने के बाद SC पहुंचे हेमंत सोरेन, ED की गिरफ्तारी को दी चुनौती

सिब्बल ने कहा कि उच्च न्यायालय के पिछले सप्ताह के फैसले को चुनौती देने वाली सोरेन की विशेष अनुमति याचिका (एसएलपी) 13 मई को शीर्ष अदालत के समक्ष सुनवाई के लिए आ रही है। उन्होंने कहा कि दोनों याचिकाओं पर 13 मई को एक साथ सुनवाई की जाए। हालांकि, पीठ ने कहा कि सोरेन के वकील एसएलपी में सभी दलीलें उठा सकते हैं, जिस पर 13 मई को सुनवाई होगी। सिब्बल ने कहा कि भूल जाइए कि वह एक पूर्व मुख्यमंत्री हैं। एक नागरिक के रूप में मेरा (सोरेन) अधिकार है कि उच्च न्यायालय मेरे साथ निष्पक्ष व्यवहार करे।

इसे भी पढ़ें: Jharkhand High Court द्वारा जमानत अर्जी खारिज किए जाने के खिलाफ सोरेन ने शीर्ष अदालत का रुख किया

पीठ ने उनकी याचिका का निपटारा करते हुए कहा कि आपने एक अन्य याचिका में उच्च न्यायालय के आदेश को चुनौती दी है। आप वहां बहस करें। शीर्ष अदालत ने 29 अप्रैल को कहा था कि मामले में अपनी गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली सोरेन की याचिका पर उच्च न्यायालय अपना फैसला सुनाने के लिए खुला रहेगा। हाईकोर्ट ने 28 फरवरी को आदेश सुरक्षित रख लिया था।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़