‘लाडकी बहिन योजना’में करीब 2,200 लाभार्थियों के सरकारी कर्मी होने की जानकारी मिली: मंत्री

Aditi tatkare
ANI

विधानसभा के लिए नवंबर 2024 में होने वाले चुनावों से पहले, राज्य की ‘महायुति’ सरकार ने अगस्त 2024 में यह योजना शुरू की थी। इसके तहत 21-65 वर्ष की आयु वर्ग की पात्र महिलाओं को 1,500 रुपये मासिक राशि दी जाती है।

महाराष्ट्र सरकार में मंत्री अदिति तटकरे ने शुक्रवार को खुलासा किया कि सत्यापन प्रक्रिया के दौरान ‘मुख्यमंत्री लाडकी बहिन’ योजना का लाभ उठाने वाली 2,200 से अधिक महिलाओं के सरकारी कर्मचारी होने की जानकारी मिली।

तटकरे ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर जारी पोस्ट में कहा कि लाभार्थियों का सत्यापन एक नियमित प्रक्रिया होगी। महाराष्ट्र की महिला एवं बाल विकास मंत्री ने कहा, ‘‘करीब दो लाख आवेदनों की जांच के दौरान 2,289 आवेदक ऐसे थे, जो सरकारी कर्मचारी होते हुए मुख्यमंत्री लाडकी बहिन योजना का लाभ उठा रही थीं। यह जानकारी मिलने के बाद ऐसे लाभार्थियों को योजना के लाभ से वंचित किया जा रहा है।’’

तटकरे ने कहा कि सरकार सभी पात्र लाभार्थियों को लाडकी बहन योजना का लाभ देने के लिए प्रतिबद्ध है और इसके लिए आवेदनों की जांच जारी रहेगी। महाराष्ट्र विधानसभा के लिए नवंबर 2024 में होने वाले चुनावों से पहले, राज्य की ‘महायुति’ सरकार ने अगस्त 2024 में यह योजना शुरू की थी। इसके तहत 21-65 वर्ष की आयु वर्ग की पात्र महिलाओं को 1,500 रुपये मासिक राशि दी जाती है। हालांकि, सरकारी कर्मचारी इस योजना के लिए पात्र नहीं हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़