कर्नाटक में महिला से ‘सामूहिक बलात्कार’ के आरोप में चार गिरफ्तार

rape
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

पुलिस में दी अपनी शिकायत में महिला ने कहा था कि आरोपियों में से एक से वह परिचित थी जिससे उसने आर्थिक मदद मांगी थी। व्यक्ति ने उसे मदद का आश्वासन दिया था और कहा था कि वह उसे पांच हजार रुपये देगा।

कर्नाटक के कोप्पल जिले में 39 वर्षीय महिला से चार व्यक्तियों ने कथित रूप से सामूहिक बलात्कार किया। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि घटना रविवार को हुई और घटना में शामिल सभी चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

पुलिस में दी अपनी शिकायत में महिला ने कहा था कि आरोपियों में से एक से वह परिचित थी जिससे उसने आर्थिक मदद मांगी थी। व्यक्ति ने उसे मदद का आश्वासन दिया था और कहा था कि वह उसे पांच हजार रुपये देगा।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शिकायत के हवाले से बताया कि आरोपी ने महिला को पैसे लेने के लिए कुश्तगी तालुका में एक जगह आने के लिए कहा था। जब महिला उससे उक्त स्थान पर मिली तो वह उसे पैसे देने के बहाने मोटरसाइकिल पर येलबुर्गा ले गया।

वहां एक सुनसान जगह पर पहुंचने के बाद तीन और लोग आरोपी के पास आए और कथित तौर पर उसे जूस दिया। उसे संदेह है कि जूस में नशीला पदार्थ मिला हुआ था। अधिकारी ने कहा कि बाद में पुरुषों ने कथित तौर पर उसका यौन उत्पीड़न किया और उससे बलात्कार किया।

पुलिस ने कहा कि घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। उन्होंने कहा कि यहां एक सरकारी अस्पताल में इलाज करा रही महिला की हालत स्थिर बताई जा रही है। उन्होंने कहा कि शिकायत के आधार पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 70 (सामूहिक बलात्कार) के तहत मामला दर्ज किया गया और घटना में शामिल सभी चार आरोपियों को रविवार देर रात गिरफ्तार कर लिया गया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़