पंजाब में सीमा पार से हथियारों की तस्करी के आरोप में चार लोग गिरफ्तार, आठ अवैध हथियार जब्त

Punjab Police
ANI

बीएसएफ के जवानों और पंजाब पुलिस के अधिकारियों ने मंगलवार शाम अमृतसर के अटारी-दांडे मार्ग पर दोनों को गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि पकड़े गए तस्कर अमृतसर के दांडे गांव के रहने वाले हैं।

पंजाब पुलिस ने बुधवार को दो अलग-अलग अभियानों में सीमा पार हथियारों की तस्करी में शामिल चार लोगों को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से आठ अवैध हथियार भी जब्त किए।

पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने कहा, खुफिया सूचनाओं के आधार पर, अमृतसर देहात पुलिस ने सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ पंजाब) के साथ एक संयुक्त अभियान समेत दो अलग-अलग अभियानों में सीमा पार हथियारों की तस्करी में शामिल चार आरोपियों के पास से आठ अवैध हथियार जब्त किए।

उन्होंने कहा कि अमृतसर के घरिंडा थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है और पूरे नेटवर्क व उसके संबंधों का पता लगाया जा रहा है। इस बीच, बीएसएफ के एक अधिकारी ने कहा कि पंजाब पुलिस के साथ एक संयुक्त अभियान में दो तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से मैगजीन एवं पिस्तौल बरामद की गईं।

उन्होंने बताया कि खुफिया सूचनाओं के आधार पर, बीएसएफ के जवानों और पंजाब पुलिस के अधिकारियों ने मंगलवार शाम अमृतसर के अटारी-दांडे मार्ग पर दोनों को गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि पकड़े गए तस्कर अमृतसर के दांडे गांव के रहने वाले हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़