Jharkhand में ऑटोरिक्शा और ट्रक की टक्कर, चार लोगों की मौत

road accident
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Common

तोरपा उपमंडलीय पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) ओम प्रकाश तिवारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि दुर्घटना ‘‘ऑटोरिक्शा और ट्रक के बीच सीधी टक्कर’’ के कारण हुई।

खूंटी। झारखंड के खूंटी जिले में ऑटोरिक्शा और एक ट्रक के बीच टक्कर होने से चार लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मंगलवार देर रात डोडमा इलाके के दंडटोली गांव में खूंटी-तोरपा मुख्य मार्ग पर ऑटोरिक्शा एवं ट्रक के बीच टक्कर हो गई। तोरपा उपमंडलीय पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) ओम प्रकाश तिवारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि दुर्घटना ‘‘ऑटोरिक्शा और ट्रक के बीच सीधी टक्कर’’ के कारण हुई।

इसे भी पढ़ें: Rajnath Singh ने द्रास युद्ध स्मारक पर करगिल के नायकों को श्रद्धांजलि दी

उन्होंने बताया कि तिपहिया वाहन में सवार एक महिला समेत चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। एसडीपीओ ने बताया कि मृतकों में से एक की पहचान डोडमा फुटकल टोली निवासी ऑटोरिक्शा चालक विपिन किशोर भेंगरा के रूप में की गई है। शेष तीन मृतकों की अब तक पहचान नहीं हो पाई है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ऑटोरिक्शा का टायर फट गया था और वह विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक से टकरा गया। अधिकारी ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़