Maharashtra में दो मोटरसाइकिल और पिकअप ट्रक में टक्कर, चार लोगों की मौत

प्रतिरूप फोटो
Google Creative Common
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Mar 28 2023 1:10PM
विपरीत दिशा से आ रहे एक पिकअप ट्रक ने आलेगांव के पास अहमदनगर की ओर जा रही दो मोटरसाइकिलों को टक्कर मार दी। टक्कर में मोटरसाइकिल पर सवार चार लोगों की मौत हो गई
पुणे, 28 मार्च महाराष्ट्र के पुणे जिले में एक पिकअप ट्रक और दो मोटरसाइकिलों की टक्कर में दो बच्चों समेत चार लोगों की मौत हो गयी और तीन अन्य घायल हो गये। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि घटना सोमवार रात जुन्नार तहसील के आलेगांव के पास हुई।
इसे भी पढ़ें: Uttar Pradesh: ट्रक की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार तीन भाई-बहनों की मौत
अधिकारी ने बताया, विपरीत दिशा से आ रहे एक पिकअप ट्रक ने आलेगांव के पास अहमदनगर की ओर जा रही दो मोटरसाइकिलों को टक्कर मार दी। टक्कर में मोटरसाइकिल पर सवार चार लोगों की मौत हो गई। मृतकों में एक पुरुष, एक महिला और छह साल और दो साल के दो बच्चे शामिल हैं। उन्होंने बताया कि तीन घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
अन्य न्यूज़