भरतपुर में सड़क हादसा में एक परिवार के चार लोगों की मौत

car accident
प्रतिरूप फोटो
ANI

यह दुर्घटना उनके गांव से लगभग 10 किलोमीटर दूर हुई। चारों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि एसयूवी चालक नरेश दुर्घटना में घायल हो गया और उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

राजस्थान के भरतपुर जिले में शनिवार को भीषण सड़क हादसे में एक दंपति और उनके दो बच्चों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के अधिकारियों के अनुसार यह हादसा नदबई थाना क्षेत्र में लुहासा रोड पर तब हुआ जब तेज रफ्तार एसयूवी और मोटरसाइकिल की आमने-सामने की टक्कर हो गई।

उन्होंने बताया कि टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों वाहनों में आग लग गई व एसयूवी पलट गई और पास के एक खेत में जा गिरी। पीड़ितों की पहचान नटवर (35), उनकी पत्नी पूजा, उनके 18 महीने के बेटे दीपू और छह साल की बेटी परी के रूप में हुई है। अधिकारियों के मुताबिक, परिवार नदबई जा रहा था।

यह दुर्घटना उनके गांव से लगभग 10 किलोमीटर दूर हुई। चारों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि एसयूवी चालक नरेश दुर्घटना में घायल हो गया और उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़