कर्नाटक में सड़क दुर्घटना में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत

road accident
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

अधिकारी ने कहा कि मिनी ट्रक के चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

कर्नाटक के तुमकुरु जिले में कुनिगल के नजदीक बाईपास पर एक कार के मिनी ट्रक की चपेट में आने से कार में सवार एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई। मरने वालों में 13 साल का एक लड़का भी शामिल था। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान सीबे गौड़ा (50), उनकी पत्नी शोभा (45), बेटी दुंबीश्री (23) और बेटा भानुकिरण (13) के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, दुर्घटना रविवार रात को लगभग आठ बजे हुई जब परिवार आठवीं के छात्र भानुकिरण को कुनिगल के बाहरी इलाके में स्थित बिदानगरे के पास उसके छात्रावास छोड़ने के लिए जा रहा था।

गौड़ा मगदी शहर में अपने परिवार के साथ रहते थे। गौड़ा और उनका परिवार रात के खाने के बाद भानुकिरण को स्कूल के उसके छात्रावास छोड़ने के लिए जा रहा था। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि रास्ते में जब वे कुनिगल बाईपास पर पहुंचे तो गलत दिशा से आ रहे तेज रफ्तार कैंटर ट्रक ने कार को सामने से टक्कर मार दी।

उन्होंने बताया कि कार की रफ्तार भी तेज थी और टक्कर इतनी भीषण थी कि कार में सभी चार यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई। अधिकारी ने कहा कि मिनी ट्रक के चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़