असम में हेरोइन के साथ चार लोग गिरफ्तार

विश्वसनीय जानकारी के आधार पर, बदरपुर रेल पुलिस ने बदरपुर रेलवे जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या एक पर छापेमारी कर चार लोगों को गिरफ्तार कियाऔर उनके पास से 2.15 किलो हेरोइन जब्त की गई।
मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने बताया कि असम के श्रीभूमि जिले में राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से दो किलो से अधिक मात्रा में हेरोइन बरामद की है। ये गिरफ्तारियां और मादक पदार्थ की बरामदगी बदरपुर रेलवे स्टेशन पर एक अभियान के दौरान हुई।
शर्मा ने बृहस्पतिवावार शाम को एक्स पर एक पोस्ट में कहा, असम में मादक पदार्थों के लिए कोई जगह नहीं है। उन्होंने कहा, विश्वसनीय जानकारी के आधार पर, बदरपुर रेल पुलिस ने बदरपुर रेलवे जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या एक पर छापेमारी कर चार लोगों को गिरफ्तार कियाऔर उनके पास से 2.15 किलो हेरोइन जब्त की गई।
अन्य न्यूज़












