बिहार में ट्रेन की चपेट में आने से मां, बेटी समेत चार की मौत

train
ANI

एसएचओ ने बताया कि राहुआ गांव के चार निवासी पास के इलाके में एक मेले में शामिल होने के बाद घर लौट रहे थे और जब आम्रपाली एक्सप्रेस वहां से गुजर रही थी, तभी उन्होंने रेलवे पटरी पार करने की कोशिश की।

बिहार के बेगूसराय जिले में एक महिला और उसकी बेटी सहित चार लोग रेलवे पटरी पार करते समय ट्रेन की चपेट में आ गए, जिससे उनकी मौत हो गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी।

साहेबपुर कमाल थाने के एसएचओ सिंटू कुमार ने बताया कि यह घटना बुधवार देर रात बरौनी-कटिहार रेलखंड पर हुई। एसएचओ ने बताया कि राहुआ गांव के चार निवासी पास के इलाके में एक मेले में शामिल होने के बाद घर लौट रहे थे और जब आम्रपाली एक्सप्रेस वहां से गुजर रही थी, तभी उन्होंने रेलवे पटरी पार करने की कोशिश की।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि मृतकों की पहचान रीता देवी (40), उनकी बेटी रोशनी कुमारी (14), सात वर्षीय आरोही कुमारी और उनके चाचा धर्मदेव महतो (35) के रूप में हुई है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और उनके परिवार वालों को सूचित कर दिया गया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़