प्रदर्शनकारी किसानों को मुफ्त वाईफाई सुविधा मुहैया कराएगी दिल्ली सरकार: राघव चड्ढा
आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा ने कहा कि हम लोग चाहते हैं कि किसान अपने परिवार के साथ संपर्क में रहें। हमने फ्री वाईफाई हॉटस्पॉट के लिए कुछ जगहों की पहचान की है।
नयी दिल्ली। आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा ने मंगलवार को बताया कि सिंघू बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे किसानों के लिए मुफ्त वाईफाई उपलब्ध कराने के लिए हॉटस्पॉट स्थापित किया जाएगा। चड्ढा ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि यह फैसला ‘किसानों के सेवादार अरविंद केजरीवाल’ ने किया है। उन्होंने कहा, ‘‘हम लोग चाहते हैं कि किसान अपने परिवार के साथ संपर्क में रहें। हमने फ्री वाईफाई हॉटस्पॉट के लिए कुछ जगहों की पहचान की है। यह अरविंद केजरीवाल और पार्टी की तरफ से एक पहल है।’’
इसे भी पढ़ें: सरकार को किसानों के आंदोलन को बहुत गंभीरता से लेना चाहिए: शरद पवार
चड्ढा ने कहा कि अगर मांग अधिक हुई ऐसे और हॉटस्पॉट लगाए जाएंगे। केंद्र के नए कृषि कानूनों को हटाने की मांग को लेकर देश के विभिन्न हिस्सों से किसान दिल्ली की सीमाओं पर पिछले एक महीने से प्रदर्शन कर रहे हैं। केजरीवाल और आम आदमी पार्टी किसानों का समर्थन कर रही है। इस महीने की शुरुआत में केजरीवाल ने सिंघू बॉर्डर का दौरा किया था और वहां इंतजामों का जायजा लिया था।
आम आदमी पार्टी किसानों के लिए प्रदर्शन की जगह पर Wifi लगाएगी। पहला हॉटस्पॉट 24 से 48 घंटे के अंदर शुरू होगा।
— AAP (@AamAadmiParty) December 29, 2020
परिजनों से बात करने में दिक्कत होने के कारण किसानों ने मुख्यमंत्री @ArvindKejriwal जी से Wifi लगाने की मांग की थी।- श्री @raghav_chadha pic.twitter.com/2WgS0nLFEF
अन्य न्यूज़