25 जनवरी को जयपुर आयेगें फ्रांस के राष्ट्रपति Emmanuel Macron

president of france
प्रतिरूप फोटो
ANI

आधिकारिक बयान के अनुसार राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों के 25 जनवरी को जयपुर में प्रस्तावित आगमन की तैयारियों को लेकर शुक्रवार को उच्च स्तरीय बैठक की।

जयपुर। फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों का 25 जनवरी को जयपुर आने का कार्यक्रम है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। आधिकारिक बयान के अनुसार राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों के 25 जनवरी को जयपुर में प्रस्तावित आगमन की तैयारियों को लेकर शुक्रवार को उच्च स्तरीय बैठक की। 

इसे भी पढ़ें: देश अगले तीन साल में नक्सलवाद की समस्या से मुक्त हो जाएगा : Amit Shah

मुख्यमंत्री कार्यालय में हुई बैठक में उन्होंने कहा कि फ्रांस के राष्ट्रपति के स्वागत की सभी तैयारियां समयबद्ध रूप से पूरी कर ली जाए। उन्होंने अधिकारियों को मैक्रों के आवास, सुरक्षा, परिवहन, खानपान, पर्यटन सहित सभी जरूरतों का विशेष ध्यान रखने के लिए दिशा-निर्देश दिए। बैठक में मुख्य सचिव सुधांश पंत, पुलिस महानिदेशक यू. आर. साहू, अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) आनन्द कुमार और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़