UP Election BJP Manifesto। दो मुफ्त LPG सिलेंडर से लेकर स्कूटी तक, जानें यूपी में भाजपा के संकल्प पत्र की बड़ी बातें

BJP Menifesto
अंकित सिंह । Feb 8 2022 12:54PM

शाह ने कहा कि योगी जी ने लगभग 86 लाख लघु और सीमांत किसानों का 36 हज़ार करोड़ रुपए का कर्ज़ा माफ किया है और लगभग 4.72 लाख करोड़ रुपए श्रण किसानों को उपलब्ध कराने का काम किया है।

उत्तर प्रदेश चुनाव को लेकर राज्य में सियासी पारा चढ़ा हुआ है। इन सब के बीच आज भाजपा की ओर से संकल्प पत्र भी जारी कर दिया गया। केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह की मौजूदगी में भाजपा ने यह घोषणा पत्र जारी किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे। भाजपा के घोषणा पत्र में कई बड़े वादे किए गए हैं। इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भाजपा ने अगले 5 सालों के लिए उत्तर प्रदेश के 25 करोड़ नागरिकों के जीवन में परिवर्तन करने के अपने लक्ष्य को लेकर अपना नया लोक कल्याण सकंल्प पत्र जारी किया है। आज जब उत्तर प्रदेश में भाजपा के 5 साल बीत रहे हैं तो हम कह सकते हैं कि आज उत्तर प्रदेश में कानून का राज है। आज हर बहन, बेटी अपने आप को सुरक्षित महसूस कर सकती है।

अमित शाह ने कहा कि 5 साल की सरकार चलने के बाद अब UP में माफिया पलायन कर गए हैं और कानून का राज है। डकैती के मामलों में 57%, लूट के मामलों में 70%, हत्या मामलों में 30%, अपहरण मामलों में 52%, दहेज-मृत्यु मामलों में 8% और दुष्कर्म मामलों में 42% की कमी दर्ज़ की गई है। शाह ने कहा कि योगी जी ने लगभग 86 लाख लघु और सीमांत किसानों का 36 हज़ार करोड़ रुपए का कर्ज़ा माफ किया है और लगभग 4.72 लाख करोड़ रुपए श्रण किसानों को उपलब्ध कराने का काम किया है। शाह ने कहा कि लता मंगेशकर की विरासत का सम्मान करने के लिए हम लता मंगेशकर परफॉर्मिंग आर्ट्स अकादमी की स्थापना करेंगे। शाह ने दावा किया कि 300 से अधिक सीटों के बहुमत के साथ सत्ता में आएंगे और अपने संकल्पों को पूरा करेंगे। 

संकल्प पत्र की बड़ी बातें

- अगले पांच वर्ष में सभी किसानों को सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली उपलब्ध कराई जाएगी।

- 5 हजार करोड़ की लागत से मुख्यमंत्री कृषि सिंचाई योजना शुरू की जाएगी।

- बोरवेल, ट्यूबवेल और तालाब एवं टैंक के निर्माण के लिए अनुदान दिया जाएगा।

- सरदार वल्लभभाई पटेल एग्री इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन बनाया जाएगा। जिससे किसान अपनी उपज का ग्रेडिंग के हिसाब से ज्यादा दाम ले पाए।

- हम कानून बनाकर ऐसी व्यवस्था करेंगे कि अगर गन्ना किसान को 14 दिन के अंदर भुगतान नहीं मिलता है, तो उसका ब्याज चीनी मिल किसान को देगा। 

- प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के सभी लाभार्थियों को प्रति वर्ष होली और दीपावली को 2 मुफ्त एलपीजी सिलेंडर प्रदान करेंगे।

- सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं स्वास्थ्य सखियों को आयुष्मान भारत के अंतर्गत स्वास्थ्य बीमा प्रदान करेंगे।

- माताओं बहनों के लिए मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना को 15 हजार से बढ़ाकर 25 हजार किया जाएगा।

- मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह अनुदान योजना को 1 लाख तक की वित्तीय सहायता प्रदान करेंगे।

- लोक सेवा आयोग (UPPSC) सहित सभी सरकारी नौकरियों में महिलाओं की संख्या दोगुनी करेंगे।

- कॉलेज जाने वाली मेघवी छात्राओं को रानी लक्ष्मी बाई योजना के अंतर्गत मुफ्त स्कूटी वितरित करेंगे।

- 60 वर्ष से अधिक उम्र की महिलाओं के लिए सार्वजनिक परिवहन में मुफ्त यात्रा प्रदान करेंगे।

- सभी सार्वजनिक स्थानों एवं शैक्षणिक संस्थानों के पास सीसीटीवी कैमरे एवं 3,000 पिंक पुलिस बूथ लगाए जाएंगे।

- 5,000 करोड़ रुपये की लागत के साथ अवन्ति बाई लोधी स्वयं सहायता समूह मिशन के अंतर्गत 5 लाख नए महिला स्वयं सहायता समूह बनाई जाएंगी।

- स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत 2 करोड़ टेबलेट और स्मार्टफोन वितरित करेंगे।

- मेजर ध्यानचंद खेल इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन शुरू करेंगे।

- मां अन्नपूर्णा कैंटीन स्थापित करेंगे, जिसके अंतर्गत गरीबों को लिए न्यूनतम मूल्य पर भोजन की व्यवस्था करेंगे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़