अग्रिम पंक्ति के कार्यकर्ताओं को प्राथमिकता के आधार पर कोरोना का टीका मिलना चाहिए: शिवराज

चौहान ने बताया कि प्रदेश के शहरी और ग्रामीण इलाकों में टीकाकरण के लिये एनसीसी (राष्ट्रीय कैडेट कोर), स्थानीय निकाय और गैर सरकारी संगठनों की सेवाएं ली जायेंगी। जनसंपर्क विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री ने बैठक में कहा, ‘‘हमने टीका लगाने वालों तथा वैक्सीन की कोल्ड चेन संग्रह के प्रशिक्षण की तैयारी की है। मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि अग्रिम पंक्ति के कार्यकर्ताओं को कोविड-19 के टीके के लिये प्राथमिकता दी जाये।’’ उन्होंने कहा कि कोविड-19 टीके का उन शहरों और इलाकों में प्राथमिकता के आधार पर प्रबंध किया जाना चाहिये जहां कोरोना वायरस संक्रमण तेजी से फैल रहा है।प्रधानमंत्री श्री @narendramodi के नेतृत्व और मार्गदर्शन में #COVID19 से निपटने के लिए वैक्सीन बनाने का काम हमारे वैज्ञानिक बहुत जल्द पूरा करेंगे।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) November 24, 2020
आज प्रधानमंत्री जी ने टीकाकरण की तैयारियों को लेकर सभी मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की है।
मध्यप्रदेश इसके लिए पूरी तरह तैयार है। pic.twitter.com/6D69ORKWwU
इसे भी पढ़ें: भूपेश बघेल का दावा, छत्तीसगढ़ में प्रतिदिन 23 हजार नमूनों की जांच
मध्य प्रदेश में सोमवार तक कोरोना संक्रमण के कुल मामले 1,94,745 हो गये हैं जबकि प्रदेश में इस महामारी से अब तक 3,172 लोगों की मौत हो चुकी है। चौहान ने प्रधानमंत्री को यह भी बताया कि मुख्य सचिव के अधीन एक राज्य स्तरीय समिति बनाई गयी है। टीकाकरण के उद्देश्य के लिये जिला और ब्लॉक स्तर पर टास्क फोर्स टीमों का गठन किया जा रहा है। अधिकारी ने बताया कि चौहान ने यह भी मांग की कि टीका उन लोगों के लिये भी उपलब्ध कराया जाये जो इसके लिये भुगतान कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को आश्वासन दिया कि टीकाकरण कार्यक्रम सुचारु रुप से और प्राथमिकता के आधार पर संचालित किया जायेगा।
अन्य न्यूज़