गौतमबुद्ध नगर: कर्ज से परेशान उद्यमी पति-पत्नी ने की आत्महत्या

suicide
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Common

बिसरख थाना के प्रभारी निरीक्षक उमेश बहादुर सिंह ने बताया कि मृतकों के परिजनों से सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस को मृदुला का शव बिस्तर पर पड़ा हुआ और दीपक का शव फांसी के फंदे से लटकता हुआ मिला।

गौतमबुद्ध नगर जिले के बिसरख थाना क्षेत्र निवासी उद्यमी पति-पत्नी ने कर्ज से परेशान होकर कथित रूप से आत्महत्या कर ली है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को बताया कि बिसरख थाना क्षेत्र में स्थित ‘फ्यूजन होम्स सोसायटी’ में रहने वाले लोहा उद्यमी दीपक गुप्ता (60) और उनकी पत्नी मृदुला गुप्ता (59) ने अपने घर में आत्महत्या कर ली है। बिसरख थाना के प्रभारी निरीक्षक उमेश बहादुर सिंह ने बताया कि मृतकों के परिजनों से सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस को मृदुला का शव बिस्तर पर पड़ा हुआ और दीपक का शव फांसी के फंदे से लटकता हुआ मिला।

इसे भी पढ़ें: प्रवर्तन निदेशालय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का एक ‘‘राजनीतिक हथियार’’: जयराम रमेश

उन्होंने बताया कि आज सुबह हुई इस घटना के वक्त दंपती के बेटा-बहू और बेटियां घर में ही थे। थाना प्रभारी ने बताया कि शुरूआती जांच में पता चला है कि गुप्ता की ईकोटेक-12 लोहे का सामान बनाने की फैक्टरी है और वह कर्ज में डूबे होने के कारण काफी तनाव में थे। उन्होंने बताया कि पुलिस इस संबंध में सभी पहलुओं से जांच कर रही है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़