अलगाववादियों द्वारा बुलाए गए बंद से सामान्य जनजीवन प्रभावित

General life effect affected by separatists called off
[email protected] । Feb 17 2018 3:38PM

उच्चतम न्यायालय के फैसले का विरोध जताने के लिए अलगाववादियों द्वारा बुलाए गए बंद के कारण आज शहर के कई हिस्सों में सामान्य जनजीवन प्रभावित रहा।

श्रीनगर। उच्चतम न्यायालय के फैसले का विरोध जताने के लिए अलगाववादियों द्वारा बुलाए गए बंद के कारण शहर के कई हिस्सों में सामान्य जनजीवन प्रभावित रहा। शोपियां में की गई गोलीबारी में सैन्यकर्मियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने पर रोक लगा देने के उच्चतम न्यायालय के फैसले के विरोध में यह बंद बुलाया गया है।

कानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिए शहर के कई हिस्सों में कुछ पाबंदियां भी लगाई गई हैं। पुलिस के एक अधिकारी के मुताबिक अपराध दंड संहिता (सीआरपीसी) की धारा 144 के तहत नोहट्टा, रैनावाड़ी, खानयार, साफाकादल और एम आर गंज पुलिस थाना क्षेत्र में सख्त प्रतिबंध लगाए गए हैं। वहीं मैसुमा और क्रालखुद इलाके में आंशिक पाबंदियां लगाई गई हैं। उन्होंने बताया कि अलगाववादियों द्वारा बुलाए गए बंद के मद्देनजर कानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिए सुरक्षात्मक उपायों के तौर पर यह प्रतिबंध लगाए गए हैं।

अधिकारी ने बताया कि शहर के ज्यादातर हिस्से में सामान्य जनजीवन प्रभावित हो गया। दुकानें, कारोबारी अधिष्ठापन और पेट्रोल पंप आदि बंद रहे व सार्वजनिक परिवहन भी सड़क से नदारद दिखे। अलगाववादी नेताओं सैयद अली शाह गिलानी, मीरवाइज उमर फारुक और मोहम्मद यासिन मलिक ने उच्चतम न्यायालय के फैसले पर विरोध जताने के लिए बृहस्पतिवार को आज पूरे कश्मीर को बंद रखने का आह्वान किया था। सेना के जवानों द्वारा 27 जनवरी को शोपियां के गनोवपोरा गांव में पत्थर फेंकने वाली भीड़ पर गोली चला दी गई थी जिसमें तीन नागरिकों की मौत हो गई थी। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़