चुनाव प्रचार प्रबंध करने को प्रत्याशी बच्चों की मदद ले रहे

पश्चिम बंगाल विधानसभा के लिए हो रहे चुनाव में प्रचार अभियान का प्रबंध करने में प्रत्याशियों के बाल-बच्चे उनकी मदद कर रहे हैं।

कोलकाता। पश्चिम बंगाल विधानसभा के लिए हो रहे चुनाव में प्रचार अभियान का प्रबंध करने में प्रत्याशियों के बाल-बच्चे उनकी मदद कर रहे हैं। राजनेताओं के बाल-बच्चे पर्दे के पीछे रहकर अपने मां-बाप की मदद कर रहे हैं। इस कड़ी में राज्य के शिक्षा मंत्री पार्था चटर्जी की बेटी सोहिनी चटर्जी और महिला एवं बाल विकास मंत्री शशि पांजा की पुत्री पूजा पांजा चुनाव अभियान प्रबंधन में अपने माता-पिताओं की सहायता कर रही हैं।

राज्य के उपभोक्ता मामलों के मंत्री साधन पांडेय की बेटी एवं अभिनेत्री श्रेया पांडेय चौरंगी विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार सोमन मित्रा के बेटे रोहन मित्रा, वरिष्ठ माकपा नेता एवं सांसद मोहम्मद सलीम के बेटे रसेल भी अपने माता-पिता का चुनाव प्रचार का प्रबंधन करने में हाथ बंटा रहे हैं। उनमें से कुछ आईटी पेशेवर हैं तो कुछ बैंक में नौकरी करते हैं तो कुछ अदाकार हैं। वहीं कुछ अब भी कॉलेज में हैं। आईटी पेशेवर सोहिनी चटर्जी ने कहा, 'मैं पिछले एक बरस से अपने पिता की डिजिटल प्रोफाइल का प्रबंधन करने में उनकी मदद कर रही हूं। सोशल मीडिया पर कुछ अपडेट पोस्ट करना हो या विकास कार्य का वीडिया अपलोड करना हो, यह मैं बहुत सावधानी से कर रही हूं। मैं अपने पिता के सोशल मीडिया प्रचार का ध्यान रख रही हूं।’’ बहरहाल, सोहिनी का अभी सक्रिय सियासत में आने की कोई महत्वकांक्षा नहीं है, कम से कम हाल-फिलहाल तो कत्तई नहीं। सोहिनी और पूजा 2011 में चुनाव प्रचार अभियान को निचले स्तर पर संचालित करने का तर्जुबा है, तब तृणमूल कांग्रेस ने पश्चिम बंगाल में वाम गढ़ के 34 साल के शासन को उखाड़ कर सत्ता पर कब्जा किया था।

सोहनी ने कहा कि उन्होंने ही अपने पिता को फेसबुक पर अकाउंट खोलने का सुझाव दिया था। पार्थ चटर्जी बेहाला पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से मैदान में हैं और वहां से तीन बार के विधायक हैं। पार्थ ने कहा, ‘‘मेरी बेटी कई तरीकों से मेरी मदद कर रही है जैसे सोशल मीडिया अभियान का ध्यान रखकर। जब चुनाव नहीं थे तब भी उसने मेरे विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्य लागू करने में मेरी मदद की थी।’’ रोहन मित्रा एक बहुराष्ट्रीय कंपनी में अधिकारी थे। वह अपने पिता सोमन मित्रा की चुनाव प्रचार अभियान में 2014 से मदद रहे हैं। रोहन को अभी औपचारिक तौर पर सक्रिय राजनीति में आना है लेकिन वह कांग्रेस के युवा कार्यकर्ताओं में खासे लोकप्रिय हैं।

रोहन ने कहा, 'मैं कांग्रेस के युवा कार्यकर्ताओं को लामबंद करने और उन्हें प्रभावी तरीके से सोशल मीडिया का इस्तेमाल करने का प्रशिक्षण देने की कोशिश कर रहा हूं। मैं प्रचार अभियान की योजना बनाने में भी छोटी सी भूमिका निभा रहा हूं।’’ अभिनेत्री श्रेया पांडेय अपने पिता के प्रचार अभियान प्रबंधन की पिछले कई चुनाव से हिस्सा हैं। वह अपने मित्र और सह अभिनेता सोहम चक्रवर्ती की प्रचार में मदद कर रही हैं जो बांकुरा की बोरजोला विधानसभा सीट से तृणमूल के टिकट पर अपनी किस्मत अजमा रहे हैं। श्रेया ने कहा, 'जब मैं तीन साल की थी तो मेरे पिता मुझे अपने साथ कई प्रचार यात्राओं पर ले गए थे। चाहे नामांकन पत्र दायर करना हो या कुछ और, मैं इन सबकी अभिन्न हिस्सा होती हूं।’’ मोहम्मद सलीम के बेटे रसेल सोशल मीडिया प्रचार अभियान में माकपा की आईटी टीम के साथ काम कर रहे हैं।

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


Tags

    अन्य न्यूज़