गवाह ने कोर्ट से कहा: 84 दंगा मामलों को आगे बढ़ाने के लिए मिल रही धमकी

Getting Threats For Pursuing 1984 Riots Case

कांग्रेस नेता सज्जन कुमार और अन्य से संबंधित 1984 के सिख विरोधी दंगा मामले में अभियोजन पक्ष के एक महत्वपूर्ण गवाह ने आज यहां अदालत से कहा कि उसे धमकियां मिल रही हैं।

नयी दिल्ली। कांग्रेस नेता सज्जन कुमार और अन्य से संबंधित 1984 के सिख विरोधी दंगा मामले में अभियोजन पक्ष के एक महत्वपूर्ण गवाह ने यहां अदालत से कहा कि उसे धमकियां मिल रही हैं। अभियोजन पक्ष की गवाह शीला कौर की तरफ से वरिष्ठ अधिवक्ता एच एस फुल्का ने जिला न्यायाधीश पूनम ए बांबा से कहा कि उनके मुवक्किल को फोन पर धमकियां मिल रही हैं कि अगर उन्होंने कुमार का नाम लिया तो उनके बच्चों की हत्या कर दी जाएगी।

अदालत सूत्रों के अनुसार कौर ने अदालत से कहा कि उन्होंने 1984 में राष्ट्रीय राजधानी के सुल्तानपुरी इलाके में कांग्रेस नेता को भीड़ को उकसाते देखा था। गवाह ने यह भी कहा कि उसे पहले मुहैया कराई गई सुरक्षा भी वापस ले ली गई है। इसपर न्यायाधीश ने सीबीआई से मामले पर गौर करने को कहा। सूत्रों ने बताया कि आरोपी ने अदालत से कहा कि गवाह भरोसेमंद नहीं है और उसकी गवाही पर विश्वास नहीं किया जाना चाहिये। अदालत ने मामले की अगली सुनवाई की तारीख सात फरवरी को निर्धारित कर दी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़