Giriraj की राहुल गांधी को चुनौती, जातीय पहचान पूछने पर मुकदमा दर्ज करके दिखाएं

Giriraj
प्रतिरूप फोटो
ANI
Prabhasakshi News Desk । Jul 31 2024 9:20PM

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बुधवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी को उनकी जाति और धर्म पूछने के लिए उन पर मुकदमा करने की चुनौती दी। उन्होंने इसके साथ ही लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ विपक्षी पार्टी द्वारा दिए गए विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव को ‘‘राजनीतिक हथकंडा’’ करार दिया।

नयी दिल्ली । केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बुधवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी को उनकी जाति और धर्म पूछने के लिए उन पर मुकदमा करने की चुनौती दी। उन्होंने इसके साथ ही लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ विपक्षी पार्टी द्वारा दिए गए विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव को ‘‘राजनीतिक हथकंडा’’ करार दिया। उग्र हिंदुत्व वाले विचारों के लिए चर्चित गिरिराज सिंह ने संवाददाताओं से कहा कि राहुल गांधी जाति आधारित गणना की मांग कर रहे हैं लेकिन अगर कोई उनकी जाति पूछता है और प्रधानमंत्री किसी नेता (अनुराग ठाकुर) का भाषण साझा करते हैं तो यह विशेषाधिकार हनन के तहत क्यों आना चाहिए। 

उन्होंने कहा, ‘‘मैं आपसे पूछ रहा हूं। अगर यह गलत है तो आप मुकदमा दर्ज कराएं। राहुल गांधी, यह अच्छी बात है कि आप जाति आधारित गणना चाहते हैं। आपकी जाति और धर्म क्या है, देश जानना चाहता है।’’ सिंह ने यह भी दावा किया कि किसी की जाति या धार्मिक पहचान पूछना कोई अपराध नहीं है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि यह कांग्रेस ही थी जो पिछड़ी जातियों के सशक्तीकरण के लिए तैयार काका कालेलकर और मंडल आयोग की रिपोर्ट को दबाए बैठी थी, जबकि भाजपा बिहार में जाति आधारित गणना का समर्थन कर रही थी।

All the updates here:

अन्य न्यूज़