सरकार के पास नहीं है मृतक किसानों की जानकारी, राहुल बोले- हमारी लिस्ट लेकर किसानों को दे मुआवजा

Rahul Gandhi

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि पंजाब सरकार के पास 403 किसानों के नाम है। उनको हमने 5 लाख रुपए मुआवजा दिया, 152 लोगों को नौकरी दी है और बाकी लोगों को भी नौकरी देंगे। आपको बता दें कि किसान आंदोलन में मारे गए 700 किसानों में से 500 लोगों को तो हमने मुआवजा दिया है।

नयी दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किसानों के मुद्दों पर मोदी सरकार को घेरा। राहुल गांधी ने कहा कि संसद में एक प्रश्न पूछा गया था कि क्या सरकार किसानों के आंदोलन के दौरान मारे गए किसानों के परिजनों को वित्तीय सहायता प्रदान करने का प्रस्ताव रखती है। इस पर सरकार का जवाब आता है कि कृषि मंत्रालय के पास इस मामले में कोई रिकॉर्ड नहीं है और इसलिए मुआवजे का सवाल ही नहीं उठता। उन्होंने कहा कि सरकार हमारा रिकॉर्ड लेकर किसानों को मुआवजा दे। 

किसानों को मुआवजा दे सरकार 

इसी बीच राहुल ने कहा कि पंजाब सरकार के पास 403 किसानों के नाम है। उनको हमने 5 लाख रुपए मुआवजा दिया है। इसके अलावा 152 लोगों को नौकरी दी है और बाकी लोगों को भी नौकरी देंगे। आपको बता दें कि किसान आंदोलन में मारे गए 700 किसानों में से 500 लोगों को तो हमने मुआवजा दिया है। उन्होंने कहा कि सरकार को हमने 500 नामों की लिस्ट पकड़ा दी है और बाकी बचे हुए लोगों को लिस्ट पब्लिक रिकॉर्ड से हमारे पास है। उसको सत्यापित करके सरकार 700 लोगों को मुआवजा दे दे। 

राहुल गांधी ने कहा कि कोरोना के दौरान कितने लोग मारे गए सरकार के पास इसका रिकॉर्ड नहीं है। कितने किसानों की मृत्यु हुई ? सरकार के पास इसका भी कोई रिकॉर्ड नहीं है। यहां पर लाखों-करोड़ों की बात नहीं हो रही है। सिर्फ थोड़ा सा मुआवजा इन लोगों को नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार के पास रिकॉर्ड है और अगर वो चाहते हैं तो हमारी लिस्ट ले लें और इनको मुआवजा दें।

यहां देखें पूरी प्रेस कॉन्फ्रेंस:-

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़