कायस्थों की एकजुटता के लिए ग्लोबल कायस्थ कांफ्रेंस की हुई स्थापना: राजीव रंजन

Rajiv Ranjan

आर्थिक दृष्टि से पिछड़े परिवारों के मेधावी बच्चों के लिए स्कॉलरशिप, विवाह हेतु परिचय सम्मेलन, विशेषज्ञ शिक्षकों द्वारा निःशुल्क ऑनलाइन कोचिंग, जिलों में सामुदायिक भवन, आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रशिक्षण एवं राजनीतिक चेतना जाग्रति के साथ साथ हिंदी एवं अहिन्दी भाषी क्षेत्रों में विभिन्न उपनामधारी कायस्थों को एक मंच पर लाकर एक सशक्त कायस्थ समाज का निर्माण हमारा उद्देश्य होगा।

पटना। ग्लोबल कायस्थ कांफ्रेंस के अध्यक्ष राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि विश्व भर में फैले कायस्थों की एकजुटता के लिए इस संगठन की स्थापना की गयी है। 

राजनीतिक, आर्थिक एवं सामाजिक सशक्तिकरण के महान लक्ष्य की प्राप्ति के लिए संकल्पित इस संगठन की ओवरसीज, राष्ट्रीय  एवं प्रांतीय कमिटियों के साथ साथ अनेक प्रकोष्ठों का गठन किया गया है।

प्रसाद ने इस अवसर पर वेबसाइट भी लांच किया। प्रसाद ने कहा कि मात्र ग्यारह रुपए की सामान्य सदस्यता लेकर चित्रांश बंधु संगठन से जुड़ पाएंगे। आर्थिक दृष्टि से पिछड़े परिवारों के मेधावी बच्चों के लिए स्कॉलरशिप, विवाह हेतु परिचय सम्मेलन, विशेषज्ञ शिक्षकों द्वारा निःशुल्क ऑनलाइन कोचिंग, जिलों में सामुदायिक भवन, आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रशिक्षण एवं राजनीतिक चेतना जाग्रति के साथ साथ हिंदी एवं अहिन्दी भाषी क्षेत्रों में विभिन्न उपनामधारी कायस्थों को एक मंच पर लाकर एक सशक्त कायस्थ समाज का निर्माण हमारा उद्देश्य होगा। इस अवसर पर बिहार झारखण्ड इन्कमटैक्स ऑफिसर्स एसोसिएशन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष मनीष वर्मा का अभिनन्दन भी किया गया। 

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़