गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर को अस्पताल से छुट्टी दी गई

पणजी। बीमार चल रहे गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर को मंगलवार को यहां गोवा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (जीएमसीएच) से छुट्टी दे दी गई। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। पर्रिकर को शनिवार को यहां भर्ती कराया गया था।
Panaji: Goa Chief Minister Manohar Parrikar has been discharged from Goa Medical College. (file pic) pic.twitter.com/t7mAsVGm6a
— ANI (@ANI) February 26, 2019
पर्रिकर (63) को अग्न्याशय संबंधी बीमारी के इलाज के लिये जीएमसीएच में भर्ती कराया गया था। मुख्यमंत्री कार्यालय के एक अधिकारी ने बताया, मुख्यमंत्री को जीएमसीएच से छुट्टी दे दी गई है। वह डोना पौला में अपने आवास चले गए हैं।
इसे भी पढ़ें: AIIMS के चिकित्सकों ने किया मनोहर पर्रिकर का परीक्षण, स्वास्थ्य स्थिर: एसीएमओ
अधिकारी ने कहा पर्रिकर का इलाज दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) और जीएमसीएच के डॉक्टरों की एक टीम कर रही थी। पर्रिकर पिछले एक साल से बीमार चल रहे हैं। वह अमेरिका और दिल्ली के एम्स से इलाज करा चुके हैं। इसके अलावा उन्होंने मुंबई और गोवा में भी अपना इलाज करवाया है।
अन्य न्यूज़