गोवा के मुख्यमंत्री पर्रिकर ने मोदी से मुलाकात की

[email protected] । Mar 31 2017 5:31PM

गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने तटीय राज्य का प्रभार संभालने के बाद राष्ट्रीय राजधानी के अपने पहले दौरे में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की।

गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने तटीय राज्य का प्रभार संभालने के बाद राष्ट्रीय राजधानी के अपने पहले दौरे में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। गोवा सरकार के अधिकारियों ने बताया कि पर्रिकर वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) परिषद बैठक में भी भाग लेंगे। पर्रिकर राज्य के वित्त मंत्री का कार्यभार भी संभाल रहे हैं।

प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट किया, ‘‘गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की।’’ पर्रिकर ने तटीय राज्य के स्थानीय सहयोगियों एवं निर्दलीय उम्मीदवारों के गठबंधन की सरकार का नेतृत्व करने के लिए रक्षा मंत्री के तौर पर अपने पद से इस्तीफा दे दिया गया था। गोवा में खंडित जनादेश में कांग्रेस पहले और भाजपा दूसरे स्थान पर रही थी। पर्रिकर ने 14 मार्च को शपथ ग्रहण की थी।

All the updates here:

अन्य न्यूज़