गोवा सरकार स्वयंपूर्ण मित्रों और नोडल अधिकारियों को 50 हजार रुपये का मानदेय देगी: मुख्यमंत्री

Pramod Sawant
ANI

सेवा पखवाड़ा के तहत आयोजित इस पहल के तहत 35वें लाइव संवाद को संबोधित करते हुए सावंत ने कहा कि यह कार्यक्रम शासन को लोगों के दरवाजे तक ले जाने में सफल रहा है और इससे लाखों गोवावासियों को लाभ हुआ है।

गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने शनिवार को कहा कि उनकी सरकार स्वयंपूर्ण गोवा कार्यक्रम में उनके योगदान के सम्मान में स्वयंपूर्ण मित्रों और नोडल अधिकारियों को 50,000 रुपये का मानदेय देगी।

सेवा पखवाड़ा के तहत आयोजित इस पहल के तहत 35वें लाइव संवाद को संबोधित करते हुए सावंत ने कहा कि यह कार्यक्रम शासन को लोगों के दरवाजे तक ले जाने में सफल रहा है और इससे लाखों गोवावासियों को लाभ हुआ है।

मुख्यमंत्री ने कहा, स्वयंपूर्ण गोवा की अवधारणा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत के आह्वान से प्रेरित है। हमने तीन केंद्रीय योजनाओं में 100 प्रतिशत और राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं में 95 प्रतिशत से अधिक कवरेज हासिल कर लिया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़