खुशखबरी! गोवा में अगले महीने शुरू होगी एप आधारित टैक्सी सेवा

पणजी। गोवा सरकार अगले माह से कुछ अहम पर्यटक स्थलों के लिए एप आधारित टैक्सी सेवा शुरू करेगी। पर्यटन मंत्री मनोहर अजगांवकर ने आज यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कम से कम 2800 लाइलेंसी टैक्सी चालक गोवा पर्यटन विकास निगम (जीटीडीसी) की मोबाइल एप आधारित सेवा ‘गोवामाइल्स’ के साथ जुड़ सकते हैं। वर्तमान में टूरिस्ट ऑपरेटर गोवा में स्वतंत्र रूप से अपना कामकाज करते हैं। इससे पहले उन्होंने ओला जैसी कंपनियों के गोवा में काम शुरू करने का विरोध किया था। उनका कहना था कि इस प्रकार के कदम से उनका व्यापार प्रभावित होगा।
अजगांवकर ने कहा कि एप परीक्षण के लिए लगभग तैयार है। गोवा में 2800 लाइसेंसी टैक्सी चालकों ने एप के इस्तेमाल में दिलचस्पी दिखाई है। इस परियोजना से पर्यटकों को राहत मिलने की उम्मीद है जो कि परिवहन के लिए सुविधाजनक तरीकों की तलाश करते हैं। जीटीडीसी के अध्यक्ष नीलेश ने कहा कि इस एप के बारे में लोगों को जानकारी देने के लिए निगम एक अभियान चलाएगा।
अन्य न्यूज़