आचार संहिता के पालन हेतु जिलाधिकारी ने विभिन्न दलों के साथ की बैठक

DM
प्रतिरूप फोटो
प्रणव तिवारी । Jan 10 2022 2:14PM

जिलाधिकारी विजय किरन आनंद ने कहा कि रोड शो, रैली, जनसभा, बाइक रैली आदि हेतु 15 जनवरी तक भारत निर्वाचन आयोग ने रोक लगाया है तथा उसके उपरांत आयोग के निर्देशानुसार कार्यवाही किया जाएगा।

गोरखपुर। जिला अधिकारी/ जिला निर्वाचन अधिकारी विजय किरन आनंद ने कलेक्ट्रेट सभागार में सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के संबंध में बैठक की। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि सभी दलों के द्वारा आयोग के आदेशानुसार आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने यह जानकारी देते हुए कहा कि कहीं दीवार पर लेखन आदि ना किया जाए तथा बिना अनुमति के किसी के घर तथा प्राइवेट संपत्तियों पर झंडा पोस्टर आदि भी नहीं लगाया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकारी भवनों पर प्रचार अनुमान नहीं होगा।

उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग के अनुमति के उपरांत ही कोई भी प्रचार का कार्य किया जाएगा तथा साथ ही कोविड-19 के लिए जारी गाइडलाइंस का सख्ती से पालन भी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आदर्श आचार संहिता का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित किया जाए और यदि कहीं पर ऐसा प्रतीत होता है कि इस पर प्रभावी कार्यवाही नहीं हो रही है तो संज्ञान में लाया जाए उस पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी। जिलाधिकारी ने कहा कि प्रशासन स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव संपन्न कराने हेतु पूरी तरह से तैयार है, इसमें सभी सहयोग करें।

उन्होंने यह भी कहा कि लाइसेंसी शस्त्र जमा कराया जा रहा है तथा चुनाव आयोग की मर्यादा बनाए रखने हेतु सभी लाइसेंस धारी अपने लाइसेंसी शस्त्र को यथा शीघ्र जमा करा दें। उन्होंने कहा कि रोड शो, रैली, जनसभा, बाइक रैली आदि हेतु 15 जनवरी तक भारत निर्वाचन आयोग ने रोक लगाया है उसके उपरांत आयोग के निर्देशानुसार कार्यवाही किया जाएगा। बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार सिंह के साथ विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़