स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा: डीएम

DM
प्रतिरूप फोटो

15 अगस्त की पूर्व संध्या अर्थात् 14 अगस्त को सभी सरकारी भवनों पर प्रकाश से सजावट करें तथा जिस विभाग के भवन की सजावट अच्छी होगी उसे पुरस्कृत भी किया जायेगा।

गोरखपुर। जिलाधिकारी विजय किरन आनन्द ने बताया है कि स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त को हर्षोल्लास के साथ मनाया जायेगा। इस अवसर पर विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी निर्धारित समयानुसार विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिये कि 15 अगस्त की पूर्व संध्या अर्थात् 14 अगस्त को सभी सरकारी भवनों पर प्रकाश से सजावट करें तथा जिस विभाग के भवन की सजावट अच्छी होगी उसे पुरस्कृत भी किया जायेगा। उन्होंने कहा कि प्लास्टिक के झण्डे पूर्णतया प्रतिबंधित है। उन्होंने कहा कि आयोजित होने वाले समस्त कार्यक्रमों में कोविड प्रोटोकाल का पालन करना अनिवार्य है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़