राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने आयुष विश्वविद्यालय का किया शिलान्यास

AYUSH
प्रतिरूप फोटो
प्रणव तिवारी । Aug 28 2021 4:36PM

उत्तर प्रदेश के पहले महायोगी गुरु गोरखनाथ आयुष विश्वविद्यालय का पिपरी, तरकुलहा भटहट ब्लाक में महामहिम राष्ट्रपति भारत सरकार रामनाथ कोविंद के कर कमलों द्वारा भूमि पूजन शिलान्यास किया गया।

गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के पहले महायोगी गुरु गोरखनाथ आयुष विश्वविद्यालय का पिपरी, तरकुलहा भटहट ब्लाक में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के कर कमलों द्वारा भूमि पूजन शिलान्यास किया गया। साथ में देश की प्रथम महिला सविता कोविंद, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार आयुष विभाग उत्तर प्रदेश डॉ धर्म सिंह सैनी, मंत्री सुर्य प्रताप शाही, मंत्री अनिल राजभर, सांसद रवि किशन, विधायक महेंद्र पाल सिंह तथा एडीजी जोन अखिल कुमार के साथ पुलिस अधीक्षक डॉ विपिन ताडा (जो मंच सुरक्षा की व्यवस्था देख रहे थे) सहित सुरक्षा व्यवस्था में लगाए गए अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे। 

इसे भी पढ़ें: राष्ट्रपति के आगमन को लेकर सुरक्षा सख्त, सीसीटीवी से होगी निगरानी 

सुरक्षा व्यवस्था छावनी में तब्दील रही। गोरखपुर एयरपोर्ट से लगाये पिपरी व पिपरी से सोनबरसा तथा सोनबरसा से गोरखनाथ मंदिर व गोरखनाथ से एयरपोर्ट तक हर गली हर मोड़़ पर जवान सुरक्षा व्यवस्था के लिए मौजूद रहे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़