डेंगू और अन्य बुखार से मौत की घटनाओं पर ध्यान दे सरकार : मायावती

Mayawati

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अध्यक्ष मायावती ने उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद तथा कुछ अन्य जिलों मे डेंगू तथा अन्य प्रकार के बुखार के बढ़ते प्रकोप पर चिंता जाहिर करते हुए सरकार से इस पर ध्यान देने का आग्रह किया है।

लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अध्यक्ष मायावती ने उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद तथा कुछ अन्य जिलों मे डेंगू तथा अन्य प्रकार के बुखार के बढ़ते प्रकोप पर चिंता जाहिर करते हुए सरकार से इस पर ध्यान देने का आग्रह किया है। मायावती ने बृहस्पतिवार को एक ट्वीट में कहा उत्तर प्रदेश में कोरोना महामारी के बीच डेंगू व अन्य रहस्यमयी बुखार का प्रकोप बड़ी तेजी से लगभग पूरे राज्य को अब अपनी चपेट में ले रहा है, लेकिन सरकारी अस्पतालों में उचित व्यवस्था के अभाव में कई मरीजों की जान जा रही है।

इसे भी पढ़ें: अभी भी धड़क रहा अफगानिस्तान का दिल 'पंजशीर', अहमद मसूद के समर्थन में हो रहे विरोध प्रदर्शन

यह अति-चिन्तनीय है। सरकार इस ओर जरूर ध्यान दे।’’ गौरतलब है कि फिरोजाबाद जिले में पिछले दिनों पहले डेंगू तथा वायरल बुखार से अब तक कम से कम 55 मरीजों की मौत हो चुकी है। इसके अलावा मथुरा, आगरा तथा कुछ अन्य जिलों में भी ऐसे मामले सामने आ रहे हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़