सरकार ने किया दावा, सीमापार से घुसपैठ की घटनाओें में तेजी से आई गिरावट
असम की सीमा बांग्लादेश से लगती है इसलिये वहां से घुसपैठ की एक भी सूचना नहीं है।’’ सीमा पर तारबंदी से जुड़े पूरक प्रश्न के जवाब में राय ने पाकिस्तान और बांग्लादेश से लगी सीमा पर बाड़ लगाने का ब्योरा देते हुये बताया कि चीन, नेपाल, भूटान और म्यांमा से लगी अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बाड़ लगाने का फिलहाल कोई प्रस्ताव नहीं है।
नयी दिल्ली। सरकार ने सीमापार से घुसपैठ की घटनाओें में तेजी से गिरावट आने का दावा करते हुये कहा है कि असम में बांग्लादेश की सीमा से अब तक घुसपैठ की कोई घटना दर्ज नहीं की गयी है। गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने बुधवार को राज्यसभा में सीमा पर घुसपैठ रोकने के लिये किये जा रहे उपायों से जुड़े एक सवाल के जवाब में यह जानकारी दी। राय ने बताया, ‘‘2019 में घुसपैठ की मात्र एक घटना होने की सूचना है और यह घुसपैठ भारत पाकिस्तान सीमा से हुयी है।
इसे भी पढ़ें: विधि विरुद्ध क्रियाकलाप निवारण संशोधन विधेयक 2019 लोकसभा में पारित
असम की सीमा बांग्लादेश से लगती है इसलिये वहां से घुसपैठ की एक भी सूचना नहीं है।’’ सीमा पर तारबंदी से जुड़े पूरक प्रश्न के जवाब में राय ने पाकिस्तान और बांग्लादेश से लगी सीमा पर बाड़ लगाने का ब्योरा देते हुये बताया कि चीन, नेपाल, भूटान और म्यांमा से लगी अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बाड़ लगाने का फिलहाल कोई प्रस्ताव नहीं है। उन्होंने बताया कि बांग्लादेश सीमा पर सिर्फ 353 किमी क्षेत्र पर बाड़ लगाने का काम शुरु होना शेष है।उन्होंने बताया कि जिस इलाके में बाड़ अभी तक नहीं लगायी जा सकी है, वह दलदली इलाका है, इसलिये इस क्षेत्र में घुसपैठ रोकने और निगरानी के लिये तेज रोशनी वाली लाइट एवं अन्य अत्याधुनिक तकनीक की मदद ली जा रही है।
अन्य न्यूज़