MP उपचुनाव से पहले सरकारी कर्मचारियों को मिल सकता है CM शिवराज की तरफ से ये तोहफा

Shivraj singh chauhan
सुयश भट्ट । Sep 13 2021 11:23AM

सरकार कर्मचारियों, पेंशनरों का महंगाई भत्ता (DA) और राहत भत्ता बढ़ाने जा रही है। बताया जा रहा है कि वित्त विभाग ने इसका प्रस्ताव बनाकर मुख्यमंत्री कार्यालय भेज दिया है।

भोपाल। मध्य प्रदेश में होने वाले उपचुनाव से पहले सूबे की  शिवराज सरकार कर्मचारियों को बड़ी सौगात देने जा रही है। सरकार कर्मचारियों, पेंशनरों का महंगाई भत्ता (DA) और राहत भत्ता बढ़ाने जा रही है। बताया जा रहा है कि वित्त विभाग ने इसका प्रस्ताव बनाकर मुख्यमंत्री कार्यालय भेज दिया है।

इसे भी पढ़ें:मध्य प्रदेश के किसान ने कर्ज के चलते अपने खेत में की आत्महत्या, कांग्रेस विधायक ने बताया इसे शिवराज सरकार की नाकामी 

आपको बता दें कि अभी प्रदेश के कर्मचारियों को 12% महंगाई भत्ता मिल रहा है। इसके साथ ही केंद्र सरकार अपने कर्मचारियों के लिए DA बढ़ाकर 28% कर चुकी है। वहीं फिलहाल प्रदेश के कर्मचारी भी केन्द्र सरकार की तर्ज पर ही डीए बढ़ाने की मांग कर रहे थे। जानकारी मिली है कि अगर ऐसा होता है तब सरकार पर इस फैसले से 350 करोड़ का अतिरिक्त भार आएगा।

वहीं शिवराज कैबिनेट की आज यानी सोमवार को बड़ी बैठक होने वाली है। इसमें कई अहम प्रस्तावों को मंजूरी मिल सकती है। कैबिनेट में प्रदेश के 4 राजमार्गों पर एक बार फिर टोल टैक्स लगाने के प्रस्ताव को मंजूरी मिल सकती है। 

इसे भी पढ़ें:दिग्विजय सिंह के ट्वीट करते ही बैकफुट पर आया रेलवे , DRM ने कहा 20 रुपए की होगी प्लेटफॉर्म टिकट 

दरअसल सड़क विकास निगम के अंतर्गत सागर-दमोह, बीना-खिमलासा-मालथोन, महू-घाटा बिल्लौद और भिंड-मिहोना- गोपालपुरा मार्ग पर टोल टैक्स लगाया था। लेकिन अब इन मार्गों पर नए सिरे से टोल टैक्स लेने के लिए एजेंसी तय करने के लिए लोक निर्माण विभाग ने प्रस्ताव तैयार किया है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़