कर्नाटक सरकार का आदेश , हवाईअड्डे के सभी कर्मियों को लगेंगे कोविड-19 के टीके

Kovid

कर्नाटक सरकार ने राज्य के सभी हवाईअड्डों पर काम करने वाले कर्मचारियों को प्राथमिकता के आधार पर कोविड-19 का टीका लगाने की मंजूरी दी है।

बेंगलुरु। कर्नाटक सरकार ने राज्य के सभी हवाईअड्डों पर काम करने वाले कर्मचारियों को प्राथमिकता के आधार पर कोविड-19 का टीका लगाने की मंजूरी दी है। राज्य सरकार का कहना है कि वह इन कर्मियों को कोविड-19 के खिलाफ अग्रिम मोर्चे पर तैनात कार्यकर्ता के तौर पर देखती है।

इसे भी पढ़ें: केरल की 14वीं विधानसभा ने साढ़े चार साल में 109 विधेयक पारित किए

कर्नाटक सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण सेवा आयुक्त ने इस संबंध में शुक्रवार को एक परिपत्र जारी किया। परिपत्र में संबंधित जिला एवं स्वास्थ्य कल्याण अधिकारियों से इस संबंध में जरूरी प्रबंध करने के लिए कहा गया है। परिपत्र में इनसे कहा गया है कि हवाईअड्डे के सभी कर्मचारियों को मौजूदा नियम के मुताबिक, कोविड-19 का टीका लगना सुनिश्चित किया जाए।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़