जम्मू-कश्मीर में शुक्रवार से खुलेंगे सरकारी कार्यालय, हटाया जा सकता है कर्फ्यू

government-offices-will-open-in-jammu-and-kashmir-from-friday
[email protected] । Aug 16 2019 10:47AM

प्रवक्ता ने बताया कि सरकार जुम्मे की नमाज के दौरान हालात पर नजर रखेगी और इसी के आधार पर आम लोगों के लिए भी प्रतिबंधों में ढील देने पर विचार किया जाएगा।

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर सरकार का सचिवालय और अन्य कार्यालय शुक्रवार से काम करना आरंभ कर देंगे जबकि आमजन पर लगे प्रतिबंधों में ढील नमाज के बाद की स्थिति पर निर्भर करेगी। राजभवन के एक प्रवक्ता ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

इसे भी पढ़ें: राष्ट्रपति ने राष्ट्र के नाम संदेश में किया 370 का जिक्र, कहा- सबको होगा लाभ

उन्होंने बताया कि राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने राज्य में बृहस्पतिवार शाम सुरक्षा स्थिति की समीक्षा के बाद सरकारी सचिवालय एवं अन्य कार्यालयों में सामान्य कामकाज बहाल किए जाने का निर्देश दिया। प्रवक्ता ने बताया कि सरकार जुम्मे की नमाज के दौरान हालात पर नजर रखेगी और इसी के आधार पर आम लोगों के लिए भी प्रतिबंधों में ढील देने पर विचार किया जाएगा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़