दलितों के मुद्दे पर लोकसभा में चर्चा के लिए सरकार तैयार

सरकार ने आज कहा कि दलितों पर अत्याचार के मुद्दे पर लोकसभा में चर्चा के लिए वह तैयार है और इसकी तारीख व समय बाद में तय किया जाएगा। लोकसभा में आज प्रश्नकाल के दौरान सदन में कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने दलितों के विषय को उठाने की अनुमति मांगी और कहा कि इस विषय पर नियम 193 के तहत चर्चा कराई जानी चाहिए।
लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने कहा कि उन्हें कोई आपत्ति नहीं है और सदस्य मिलकर इस बारे में विचार कर लें। संसदीय कार्य मंत्री अनंत कुमार ने कहा कि दलितों पर अत्याचार से संबंधित गंभीर विषय उठाया गया है जिस पर चर्चा के लिए सरकार तैयार है। उन्होंने कहा कि आज कार्य मंत्रणा समिति (बीएसी) की बैठक में चर्चा की तारीख और समय तय किया जा सकता है।
अन्य न्यूज़