राजस्थान में 1200 रुपए में होंगे कोविड-19 टेस्ट, सरकार ने दरें कम की

Covid-19 Test

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख शासन सचिव अखिल अरोड़ा ने आज इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिया है।

जयपुर। राजस्थान सरकार ने कोविड-19 की जांच के लिए निर्धारित शुल्क पहले से कम कर दी है। राज्य के निजी चिकित्सा संस्थानों और प्रयोगशालाओं में अब कोविड-19 की जांच 1,200 रुपये में करायी जा सकती है। चिकित्सा मंत्री डॉ रघु शर्मा ने बताया कि आरटी-पीसीआर जांच किट, रिएजेन्टस, वीटीएम किट तथा अन्य कंज्यूमेबल्स की कीमतों में आयी कमी तथा आमजन को कम कीमतों पर जांच सुविधा उपलब्ध करानेके लक्ष्य से सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज के वरिष्ठ चिकित्सकों एवं विषय-विशेषज्ञों के साथ विचार-विमर्श के बाद यह निर्णय लिया गया है। 

इसे भी पढ़ें: कोरोना वायरस से संक्रमित पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की हालत स्थिर 

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख शासन सचिव अखिल अरोड़ा ने आज इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिया है। सरकारी बयान के अनुसार आमजन को कम कीमतों पर सहज एवं सुलभ जांच सुविधा उपलब्ध करवाने हेतु राजस्थान महामारी अध्यादेश, 2020 की धारा 4 में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए एनएबीएल मान्यता प्राप्त एवं आईसीएमआर से कोविड-19 की जांच हेतु अनुमोदित निजी जांच प्रयोगशालाओं में कोविड- 19 की आरटी-पीसीआर जांच की अधिकतम दर कुल 1200 रुपये (जीएसटी सहित) निर्धारित की गयी है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़