तीन तलाक मुद्दे पर सरकार का रूख गलत: जमात

[email protected] । Oct 12 2016 10:32AM

जमात-ए-इस्लामी हिंद ने एक साथ तीन तलाक के मुद्दे पर सरकार के रूख की आलोचना करते हुए कहा है कि ‘किसी भी नागरिक की आस्था अथवा धर्म’ में कोई दखल नहीं होना चाहिए।

देश के प्रमुख मुस्लिम संगठन जमात-ए-इस्लामी हिंद ने एक साथ तीन तलाक के मुद्दे पर सरकार की ओर से अपनाए गए रूख की आलोचना करते हुए कहा है कि ‘किसी भी नागरिक की आस्था अथवा धर्म’ में कोई दखल नहीं होना चाहिए। जमात के प्रमुख सैयद जलालुद्दीन उमरी ने एक बयान में कहा कि मुसलमान तीन तलाक, बहुविवाह और दूसरे पर्सनल लॉ को अपने धर्म का अभिन्न हिस्सा मानते हैं और ‘वे इन मामलों में शरिया का पालन करने को प्रतिबद्ध हैं।’

उन्होंने कहा, ‘‘सरकार को इस पर रोक लगाने की साजिश की बजाय मुसलमानों के इस रूख का सम्मान करना चाहिए।’’ सामाजिक सुधार और लैंगिक न्याय के नाम पर देश में समान आचार संहिता ‘थोपने’ के प्रयास का आरोप लगाते हुए उमरी ने कहा कि इसके विपरीत परिणाम भी हो सकते हैं। उन्होंने कहा, ‘‘देश का संविधान हर किसी को अपने धर्म का पालन करने और उसका प्रचार करने की गारंटी देता है। यह आजादी हर व्यक्ति को मिली है और इसे हमारे संविधान में मौलिक अधिकार के तौर पर समाहित किया गया है।’’ पिछले सप्ताह केंद्र सरकार ने उच्चतम न्यायालय में दायर अपने हलफनामे में एक साथ तीन तलाक, निकाह हलाला और बहुविवाह की प्रथा का विरोध करते हुए कहा था कि इसे धर्म का जरूरी हिस्सा नहीं माना जा सकता।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

All the updates here:

अन्य न्यूज़