यूक्रेन से भारतीय छात्रों को निकालने की योजना जल्द सार्वजनिक करे सरकार: कांग्रेस

इसे भी पढ़ें: J&K में कांग्रेस को लगा बड़ा झटका, गुलाम नबी आजाद के भतीजे ने थामा भाजपा का दामन
कांग्रेस नेता ने यह भी कहा, ‘‘भारत सरकार को वहां से भारतीय नागरिकों को सुरक्षित निकालने की अपनी योजना के बारे में फंसे हुए लोगों और उनके परिवारों के साथ तत्काल ब्यौरा साझा करना चाहिए। हम अपने लोगों को इस तरह नहीं छोड़ सकते।’ पार्टी प्रवक्ता रागिनी नायक ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘प्रधानमंत्री मोदी जी चुनाव में फंसे हुए हैं, नागर विमान मंत्री (ज्योतिरादित्य सिंधिया) भाजपा के सदस्यता अभियान में फंसे हैं, विदेश मंत्रालय विरोधाभासी परामर्श जारी करके गाले बजाने में फंसा है। हमारे बच्चेयूक्रेन में दर्दनाक परिस्थिति में फंसे हैं।’’
इसे भी पढ़ें: गांधीवादी नेता थे कृष्णकांत, आपातकाल का विरोध करने पर कांग्रेस ने पार्टी से किया था निष्कासित
उन्होंने दावा किया, ‘‘प्रधानमंत्री जी ने यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों और उनके परेशान परिवारों के लिए शब्द नहीं बोला है। मोदी जी के समर्थक अक्सर ‘घर वापसी’ का शोर मचाते हैं, लेकिन यूक्रेन में फंसे भारतीय बच्चों की ‘घर वापसी’ के बारे में सब खामोश हैं।’’ रागिनी ने कहा, ‘‘सरकार को बताना चाहिए कि भारतीय नागरिकों को सुरक्षित निकालने की उसकी क्या योजना है। उसे यह जल्द करना चाहिए ताकि परिवारों और बच्चों को भरोसा जगे।’’ उन्होंने यह भी कहा कि सभी भारतीय नागरिकों को सुरक्षित वापसी के लिए हर जरूरी कदम उठाए जाने चाहिए।
अन्य न्यूज़