Delhi Water Crisis पर BJP चलेगी नया दांव? भाजपा नेता आर पी सिंह बोले- हर घर पहुंचाएं बोतलबंद पानी

इंदौर में दूषित जल पीने से लोगों की मौत होने की घटना के बीच, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता एवं पूर्व विधायक सरदार आर.पी. सिंह ने दिल्ली सरकार को शहरवासियों को बोतलबंद पानी उपलब्ध कराने की सलाह दी है।
इंदौर में दूषित जल पीने से लोगों की मौत होने की घटना के बीच, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता एवं पूर्व विधायक सरदार आर.पी. सिंह ने दिल्ली सरकार को शहरवासियों को बोतलबंद पानी उपलब्ध कराने की सलाह दी है। सिंह ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा कि उन्होंने दिल्ली सरकार के जल मंत्री प्रवेश साहिब सिंह को पत्र लिखकर उनसे इस सलाह पर विचार करने का आग्रह किया है।
इसे भी पढ़ें: US Venezuela Conflict | काराकास में वेनेजुएला के राष्ट्रपति भवन के पास ड्रोन देखे गए, गोलियों की आवाज़ सुनी गई
भाजपा के प्रवक्ता एवं राष्ट्रीय राजधानी में राजेंद्र नगर विधानसभा क्षेत्र से पूर्व विधायक सिंह ने कहा कि मुफ्त बोतलबंद पानी की आपूर्ति बोतलों पर विज्ञापनों एवं सुरक्षित पेयजल बुक करने संबंधी ऐप के जरिए प्रायोजित की जा सकती है। उन्होंने कहा, ‘‘पानी की पाइपलाइन की मरम्मत पर चाहे जितना भी ध्यान दिया जाए, मलजल लाइन और अन्य स्रोतों से इसके दूषित होने की आशंका हमेशा बनी रहती है।
इसे भी पढ़ें: Air Force के Pilot से राजनीति के शिखर तक, दिग्गज नेता Suresh Kalmadi का 81 की उम्र में पुणे में निधन
बोतलबंद पानी से यह सुनिश्चित होगा कि लोगों को पीने के लिए स्वच्छ पानी मिले।’’ सिंह ने यह भी तर्क दिया कि राष्ट्रीय राजधानी में दिल्ली जल बोर्ड (डीजेबी) की आपूर्ति को भी घरों में आरओ (रिवर्स ऑस्मोसिस) मशीनों के जरिए और शुद्ध किया जाता है। उन्होंने कहा, ‘‘हालांकि, गरीब लोगों का स्वास्थ्य दांव पर है क्योंकि वे महंगी आरओ मशीन नहीं लगवा सकते और असुरक्षित पेयजल पर निर्भर रहते हैं या निजी निर्माताओं का वह बोतलबंद पानी खरीदने को मजबूर हैं जिसकी गुणवत्ता संदिग्ध होती है।
अन्य न्यूज़












