कोविड कुप्रबंधन को रोकने के लिए फौरन कदम उठाये सरकार : अखिलेश

 Akhilesh Yadav
ANI

कोविड-19 टीके की प्रभावशीलता पर भी संदेह जताते हुए कहा, ‘‘अब तो कोरोना का वो टीका भी नाकाम साबित हो चुका है, जिसके सर्टिफिकेट बढ़-चढ़कर बांटें गये थे। इसीलिए इस बार सजगता की और भी अधिक जरूरत है।’’

समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कोविड-19 की पिछली लहर के दौरान देखी गई ‘‘लापरवाही और बदइंतजामी’’ न दोहराने के लिये मंगलवार को सरकार को आगाह किया और कहा कि इसके प्रति लापरवाही बरती जाए।

यादव ने यह टिप्पणी संक्रमण की संभावित नई लहर के बारे में बढ़ती चिंताओं के बीच की है। यादव ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘खतरे की घंटी बजने से पहले कोरोना के नियंत्रण और रोकथाम के लिए सरकार को समय रहते चेतना होगा, पिछली बार की तरह की लापरवाही व बदइंतजामी की चूक फिर से न दोहराई जाए। भाजपा की चूक अक्सर लोगों के लिए जानलेवा साबित होती है।’’

उन्होंने कोविड महामारी की पिछली लहर के दौरान सरकार द्वारा लगवायी कोविड-19 टीके की प्रभावशीलता पर भी संदेह जताते हुए कहा, ‘‘अब तो कोरोना का वो टीका भी नाकाम साबित हो चुका है, जिसके सर्टिफिकेट बढ़-चढ़कर बांटें गये थे। इसीलिए इस बार सजगता की और भी अधिक जरूरत है।’’

यादव ने कहा, ‘‘हम सबको जनता को ये समझाना है कि कोरोना के हालात अभी बेहद गंभीर नहीं हैं, फिर भी इसके प्रति उपेक्षा न बरती जाए क्योंकि ऐसी बीमारियां रूप बदलकर आती हैं। अतः सरकार अपने स्वास्थ्य-चिकित्सा और सूचना तंत्र का सदुपयोग करे और जनता में कोरोना का भय न फैलने दे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़