अरुणाचल प्रदेश में पेंशनभोगियों की पेंशन बढ़ाई गयी

प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Nov 18 2017 4:04PM
अरुणाचल प्रदेश कैबिनेट ने वरिष्ठ नागरिकों, विधवाओं और दिव्यांगों के लिए पेंशन में बढ़ोतरी के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। कैबिनेट की हुयी बैठक में यह मंजूरी दी गयी।
इटानगर। अरुणाचल प्रदेश कैबिनेट ने वरिष्ठ नागरिकों, विधवाओं और दिव्यांगों के लिए पेंशन में बढ़ोतरी के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। कैबिनेट की हुयी बैठक में यह मंजूरी दी गयी। राज्य सरकार ने पेंशन में वृद्धि के लिए केंद्र सरकार की तीन पेंशन योजनाओं में राज्य के हिस्से को जोड़ा है। तीन योजनाओं में वृद्धावस्था पेंशन योजना, राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना और राष्ट्रीय दिव्यांग पेंशन योजना शामिल हैं।
एक आधिकारिक बयान में आज बताया गया कि 60-79 वर्ष के लिए वृद्धावस्था पेंशन योजना के तहत पहले 200 रूपये मिलते थे, अब इसे बढ़ाकर 1500 रूपये कर दिया गया है। इसी तरह 80 साल और ज्यादा उम्र वाले लोगों के लिए वृद्धावस्था पेंशन योजना के तहत राशि 500 रूपये से बढ़ाकर 2000 रूपये कर दी गयी है।
Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
अन्य न्यूज़