Thane के एक अपार्टमेंट में लगी आग, दम घुटने से दादी-पोती की मौत

died of suffocation
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Common

अधिकारी ने बताया कि आग लगने की सूचना मिलने के तुरंत बाद स्थानीय दमकलकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे और आधे घंटे के भीतर आग पर काबू पा लिया। लेकिन इस दौरान धुएं के कारण दादी और पोती का दम घुटने लगा।

ठाणे। महाराष्ट्र के ठाणे जिले में मंगलवार को तड़के एक अपार्टमेंट में आग लगने से 70 वर्षीय एक महिला और उनकी पोती की मौत हो गई। एक दमकल अधिकारी ने यह जानकारी दी। नगर दमकल केंद्र के उप-अधिकारी नामदेव चौधरी ने बताया कि कल्याण शहर के घासबाग इलाके में एक इमारत की तीसरी मंजिल पर स्थित अपार्टमेंट में तड़के करीब साढ़े तीन बजे आग लग गई। अधिकारी ने बताया कि आग लगने की सूचना मिलने के तुरंत बाद स्थानीय दमकलकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे और आधे घंटे के भीतर आग पर काबू पा लिया। लेकिन इस दौरान धुएं के कारण दादी और पोती का दम घुटने लगा।

इसे भी पढ़ें: पत्नी के अत्याचार से परेशान हुआ पति, थाने पहुं कहा महंगे गिफ्ट्स ने देने पर करती है परेशान

अधिकारी के मुताबिक, दोनों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। शुरूआती खबरों में कहा जा रहा है कि आग शायद शॉर्ट सर्किट होने की वजह से लगी। स्थानीय पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़