श्रीनगर में आतंकियों ने ग्रेनेड से किया अटैक, 2 की मौत, 35 घायल

encounter
अंकित सिंह । Mar 7 2022 4:04PM

मध्य कश्मीर रेंज के पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) सुजीत कुमार ने घटना स्थल पर पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि रविवार को अमीरा कदल-HSHS श्रीनगर के पास व्यस्त स्थान पर एक ग्रेनेड फेंका गया। एक सवाल के जवाब में डीआईजी ने कहा कि यह सुरक्षा में कोई चूक नहीं है।

श्रीनगर में आतंकवादियों ने रविवार को ग्रेनेड से हमले किए। इस हमले में 2 लोगों की मौत हो गई है जबकि 35 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। घायलों को SMHS अस्पताल में भर्ती कराया गया। एक घायल की मौत रविवार को हुई थी जबकि एक की मौत सोमवार को हुई। पुलिस अधिकारियों की माने तो शाम चार बजकर 20 मिनट पर आतंकवादियों ने हरि सिंह हाई स्ट्रीट पर तैनात पुलिस और सुरक्षाबलों पर एक ग्रेनेड से हमला किया। वहीं हमले में घायल हुई 19 साल की एक लड़की की मौत सोमवार हो गई। एक मृतक की पहचान मोहम्मद असलम मखदूमी (70) के रूप में की गई है जो शहर के नौहट्टा इलाके का निवासी था। एक अधिकारी ने बताया कि श्रीनगर के हजरतबल निवासी नजीर अहमद टिंडा की बेटी राफिया ने आज सुबह अस्पताल में दम तोड़ दिया। 

इसे भी पढ़ें: अमेरिकी अधिकारी ने कहा- कश्मीर में सामान्य स्थिति बहाल करने के लिए कुछ कदम उठा रहा है भारत

मध्य कश्मीर रेंज के पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) सुजीत कुमार ने घटना स्थल पर पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि रविवार को अमीरा कदल-HSHS श्रीनगर के पास व्यस्त स्थान पर एक ग्रेनेड फेंका गया। एक सवाल के जवाब में डीआईजी ने कहा कि यह सुरक्षा में कोई चूक नहीं है। उन्होंने कहा, "हमें सीसीटीवी फुटेज मिले हैं और कुछ अहम सुराग हाथ लगे हैं।" डीआईजी ने कहा कि अभी तक किसी भी संगठन ने जिम्मेदारी नहीं ली है और पुलिस हमलावरों को पकड़ने के लिए सुराग पर काम कर रही है। उन्होंने कहा कि व्यस्त स्थानों पर हमले रोकने के लिए पुलिस कदम उठाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि हम इसे एक चलन नहीं बनने देंगे। उन्होंने कहा कि श्रीनगर समेत पूरे कश्मीर में सुरक्षा एक चुनौती है.

इसे भी पढ़ें: जम्मू कश्मीर : खाई में गिरी एसयूवी, पांच लोगों की मौत, उपराज्यपाल ने जताया शोक

जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने हमले की निंदा की है और कहा कि सरकार आतंक के पारिस्थितिकी तंत्र को तोड़ने और पड़ोसी देश के मंसूबों को नाकाम करने के प्रति संकल्पित है। सिन्हा ने ट्वीट किया, “मैं श्रीनगर में किये गए आतंकी हमले की कड़ी निंदा करता हूं। निर्दोष नागरिक की मौत पर उसके परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। हम आतंक के पारिस्थितिकी तंत्र को तोड़ने और पड़ोसी देश के मंसूबों को नाकाम करने के प्रति संकल्पित हैं।” जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्रियों फारूक अब्दुल्ला, उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती समेत विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं ने इस हमले की निंदा की है। नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला और उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने एक बयान में इस हमले की निंदा की।

All the updates here:

अन्य न्यूज़