जी एस बाली का निधन अपूर्णीय क्षति. विपिन सिंह परमार

Vipin Singh Parmar
परमार ने शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना प्रकट की है तथा दिवंगत आत्मा की शान्ति की प्रार्थना की है। हिमाचल प्रदेश विधान सभा के उपाध्यक्ष डॅा0 हंस राज तथा सचिव विधान सभा ने भी जी एस बाली के निधन पर गहरा शोक प्रकट किया है तथा शोक सतंप्त परिवार के प्रति अपनी गहरी सवेंदना प्रकट की

शिमला।  हिमाचल प्रदेश विधान सभा के अध्यक्ष विपिन सिंह परमार  ने पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता  जी एस बाली के निधन पर गहरा शोक प्रकट किया है। परमार ने कहा कि जी एस बाली  एक प्रखर वक्ता थे तथा सीधे तौर पर गरीबोंए असहायों तथा समाज में पिछड़े तपकों से जुड़े नेता थे। परमार ने कहा कि जी एस बाली दबंग नेता तथा जिला कांगड़ा के एक सम्माननीय नेता थे। 

इसे भी पढ़ें: हिमाचल के सीएम जय राम ठाकुर ने सिराज के मुरहाग पोलिंग बूथ में अपने परिवार सहित वोट डाला

परमार ने शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना प्रकट की है तथा दिवंगत आत्मा  की शान्ति की प्रार्थना की है।  हिमाचल प्रदेश विधान सभा के उपाध्यक्ष डॅा0 हंस राज तथा सचिव विधान सभा ने भी जी एस बाली के निधन पर गहरा शोक प्रकट किया है तथा शोक सतंप्त परिवार के प्रति अपनी गहरी सवेंदना प्रकट की है।

 

अन्य न्यूज़