विदेश से लौटे लोगों के लिए MHA ने जारी किए निर्देश, पृथक रहने के लिये होटलों और लॉज का विकल्प चुन सकते

मंत्रालय ने विदेश से लौटे लोगों के बारे में अतिरिक्त दिशा-निर्देश जारी करते हुए कहा देश में कोरोना वायरस संक्रमण के चलते बड़ी संख्या में होटल, सर्विस अपार्टमेंट और लॉज खाली हैं, जिनमें ठहरने का इंतजाम किया गया है।
नयी दिल्ली। केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने कहा कि विदेश से लौटे लोग अपने घर में जगह न होने पर खुद को पृथक करने के लिये होटलों, सर्विस अपार्टमेंट या लॉज में भुगतान कर ठहरने का विकल्प अपना सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: रथ यात्रा के बारे में फैसला ओडिशा सरकार लेगी, रथ निर्माण की अनुमति दी :गृह मंत्रालय
मंत्रालय ने विदेश से लौटे लोगों के बारे में अतिरिक्त दिशा-निर्देश जारी करते हुए कहा देश में कोरोना वायरस संक्रमण के चलते बड़ी संख्या में होटल, सर्विस अपार्टमेंट और लॉज खाली हैं, जिनमें ठहरने का इंतजाम किया गया है। मंत्रालय ने कहा कि वे लोग जिनके घर में पृथक रहने के लिये आवश्यक स्थान नहीं है, ऐसी सुविधाओं का विकल्प चुन सकते हैं।
अन्य न्यूज़











