गुजरात में बढ़ रही है शेरों की संख्या, आठ शेरों को गोरखपुर चिड़ियाघर भेजा जाएगा

gujarat-eight-lions-will-be-sent-to-gorakhpur-zoo
[email protected] । May 7 2019 4:55PM

जूनागढ़ वन्यजीव सर्किल के मुख्य वन संरक्षक दुष्यंत वासवदा ने बताया, ‘‘पशुओं के आदान-प्रदान कार्यक्रम के तहत सक्करबाग से दो शेरों और छह शेरनियों को उत्तर प्रदेश में गोरखपुर के चिड़ियाघर में स्थानांतरित किया जाएगा।

अहमदाबाद। गुजरात के आठ शेरों को पशुओं की अदला बदली कार्यक्रम के तौर पर जल्द ही उत्तर प्रदेश के चिड़ियाघर में भेजा जाएगा। एक वन्य अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। ये शेर अभी गुजरात के जूनागढ़ में सक्करबाग चिड़ियाघर में रह रहे हैं। 

इसे भी पढ़ें: थरूर ने सीतारमण से मुलाकात पर कहा, भारतीय राजनीति में शिष्टाचार एक दुर्लभ गुण

जूनागढ़ वन्यजीव सर्किल के मुख्य वन संरक्षक दुष्यंत वासवदा ने बताया, ‘‘पशुओं के आदान-प्रदान कार्यक्रम के तहत सक्करबाग से दो शेरों और छह शेरनियों को उत्तर प्रदेश में गोरखपुर के चिड़ियाघर में स्थानांतरित किया जाएगा। केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण ने आठ शेरों के स्थानांतरण को मंजूरी दे दी है।’’

इसे भी पढ़ें: दुर्घटना के शिकार हुए बनगांव से भाजपा उम्मीदवार, सिर में आई चोट

उन्होंने कहा कि हालांकि अभी यह तय नहीं कि आदान-प्रदान समझौते के तहत गोरखपुर से किस पशु को गुजरात लाया जाएगा। देश का दूसरा सबसे पुराना चिड़ियाघर कहा जाने वाला सक्करबाग चिड़ियाघर राज्य और देश में अन्य चिड़ियाघरों और सफारियों को एशियाई शेर उपलब्ध कराने का नोडल केंद्र है। गुजरात में गिर वन्यजीव अभयारण्य दुनिया में एशियाई शेरों का आखिरी निवास स्थान है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़