गुजरात: 6,481 ग्राम पंचायतों के चुनाव परिणाम घोषित, कुछ स्थानों पर मतगणना जारी

प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Dec 22 2021 9:38AM
गुजरात: 6,481 ग्राम पंचायतों के चुनाव परिणाम घोषित।सुबह नौ बजे से 344 केंद्रों पर मतगणना जारी थी। मतदान मतपत्रों के जरिये हुआ। राज्य के चुनाव निकाय ने कहा कि 2,205 सीटों पर मतगणना अभी पूरी नहीं हुई है।
अहमदाबाद। गुजरात निर्वाचन आयोग मंगलवार रात तक राज्य की 8,686 ग्राम पंचायतों में से 6,481 के चुनाव नतीजे घोषित कर चुका है। दो दिन पहले ग्राम पंचायत चुनाव के लिये मतदान हुआ था। पंचायत चुनावों में उम्मीदवार व्यक्तिगत रूप से किस्मत आजमाते हैं न कि पार्टी के टिकट पर।
इसे भी पढ़ें: पहली बार चाय वाले ने खरीदा मोबाइल फोन, गाजे-बाजे के साथ नाचते हुए लाया घर; देखें वीडियो
हालांकि वे राजनीतिक दलों से संबद्ध हो सकते हैं। सुबह नौ बजे से 344 केंद्रों पर मतगणना जारी थी। मतदान मतपत्रों के जरिये हुआ। राज्य के चुनाव निकाय ने कहा कि 2,205 सीटों पर मतगणना अभी पूरी नहीं हुई है।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़












