गुजरात में कोविड-19 के 485 नए मामले, 709 ठीक हुए, दो और मरीजों ने तोड़ा दम

Corona

विभाग ने बताया कि कोविड-19 के संक्रमण से दो और व्यक्तियों की मौत होने से राज्य में मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 4,369 हो गई।

अहमदाबाद। गुजरात में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 485 नए मामले सामने आ गए, जिससे राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 2,56,852 तक पहुंच गए। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी। विभाग ने बताया कि कोविड-19 के संक्रमण से दो और व्यक्तियों की मौत होने से राज्य में मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 4,369 हो गई। राज्य में दिन में 709 लोगों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई, जो संख्या नए मामलों से अधिक है। 

इसे भी पढ़ें: बजट सत्र 29 जनवरी से हो रहा शुरू, ओम बिरला ने सभी सांसदों से कोरोना टेस्ट कराने का किया अनुरोध 

विभाग ने एक विज्ञप्ति में कहा कि इसके साथ, गुजरात में ठीक हुए लोगों की कुल संख्या 2,46,516 हो गई, जबकि मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 95.98 प्रतिशत हो गई। गुजरात में उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 5,967 तक रह गई। राज्य में सबसे अधिक अहमदाबाद में 103 नए मामले सामने आए, जिससे जिले में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 61,044 तक पहुंच गए। केंद्र शासित प्रदेश दमन, दीव, दादरा और नगर हवेली में मंगलवार को एक और मरीज इस बीमारी से ठीक हो गया। दिन के दौरान कोविड-19 का कोई नया मामला सामने नहीं आया। 

इसे भी पढ़ें: महाराष्ट्र में सामने आये कोरोना के 2,294 नये मामले, 50 और मरीजों की मौत 

अधिकारियों ने बताया कि केंद्र शासित प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों की कुल संख्या 3,360 है और 3,352 मरीज ठीक हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि केंद्र शासित प्रदेश में अब छह मरीजों का इलाज चल रहा है, जबकि अब तक दो लोगों की मौत हो चुकी है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़