गुरु नानक थाइलैंड गए थे, राहुल के बयान पर बीजेपी नेता ने कहा- बेवकूफी के नाम पर कितना कुछ माफ करें

Rahul
Creative Common
अभिनय आकाश । Jun 1 2023 12:21PM

सिरसा ने कहा कि आपकी मूर्खता के नाम पर हमें कितना क्षमा करते रहना चाहिए? आपने कहाँ पढ़ा कि गुरु नानक थाईलैंड गए थे?

भाजपा के सिख नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने राहुल गांधी के गुरु नानक थाईलैंड गए वाले बयान का विरोध करते हुए पूछा कि कांग्रेस नेता को यह जानकारी कहां से मिली। सिरसा ने कहा कि आपकी मूर्खता के नाम पर हमें कितना क्षमा करते रहना चाहिए? आपने कहाँ पढ़ा कि गुरु नानक थाईलैंड गए थे? क्या यह अपेक्षा करना बहुत अधिक है कि जब धर्म की बात आती है तो आप एक समझदार बुद्धिमान व्यक्ति की तरह बात करना चाहिए। 

इसे भी पढ़ें: Lok Sabha membership से अयोग्य घोषित किए जाने के बाद लोगों की सेवा करने का मौका मिला:राहुल गांधी

राहुल गांधी अमेरिका में एक सभा में अपनी भारत जोड़ो यात्रा के बारे में बोल रहे थे, उन्होंने गुरु नानक और विनम्र होने की उनकी शिक्षाओं का उल्लेख किया। राहुल ने अमेरिका के सैन फ्रांसिसको में कहा था कि हम गुरु नानक जी की तुलना में कुछ भी नहीं चले। मैंने कहीं पढ़ा है कि गुरु नानक जी मक्का, सऊदी अरब गए थे, वे थाईलैंड गए थे, वे श्रीलंका गए थे। इसलिए, इन दिग्गजों ने हमसे पहले भारत जोड़ो किया था। राहुल गांधी ने कहा कि मैं कर्नाटक के अपने दोस्तों, बसवन्ना जी, केरल के अपने दोस्तों, नारायणगुरु जी के लिए भी यही कह सकता हूं। भारत के हर राज्य में ये दिग्गज हुए हैं ... आदि शंकराचार्य .. जिन्होंने कहा कि एक दूसरे को सुनो, सम्माननीय बनें। 

इसे भी पढ़ें: India and China के बीच संबंध ‘मुश्किल’ होते जा रहे हैं: राहुल गांधी

बीजेपी प्रवक्ता आरपी सिंह ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि या तो दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी राहुल गांधी के बयान पर प्रतिक्रिया देगी, जहां उन्होंने गुरु नानक की तुलना उनके भारत जोड़ो यात्रा से की है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़