गुरुग्राम: अपनी नाबालिग दो बेटियों से दुष्कर्म करने के आरोप में पिता गिरफ्तार

arrest
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

पुलिस के अनुसार, आरोपी की 17 और 12 वर्ष की दो बेटियां हैं, जिनमें से वह एक का पिछले छह वर्षों से जबकि दूसरी का दो वर्षों से कथित तौर पर यौन उत्पीड़न कर रहा था।

हरियाणा में 47 वर्षीय एक व्यक्ति को अपनी दो नाबालिग बेटियों से दुष्कर्म करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि बुधवार को आरोपी पिता के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई।

पुलिस के अनुसार, आरोपी की 17 और 12 वर्ष की दो बेटियां हैं, जिनमें से वह एक का पिछले छह वर्षों से जबकि दूसरी का दो वर्षों से कथित तौर पर यौन उत्पीड़न कर रहा था।

पुलिस के अनुसार, छोटी लड़की ने चार सितंबर को अपने शिक्षक को बताया कि उसके पिता शराब पीकर उसे कमरे में घसीटते हैं और उसके साथ मारपीट करते हैं। लड़की ने आरोप लगाया कि उसके और उसकी मां के विरोध करने पर पिता दोनों की पिटाई करते हैं। पुलिस ने बताया कि सरकारी स्कूल की छात्रा ने यह भी आरोप लगाया कि उसकी बड़ी बहन से उसके पिता पिछले छह सालों से दुष्कर्म कर रहे हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़